Joke 1:
संता प्लेन लेंड होते ही चिल्लाने लगा
बेंगलोर आया बेंगलोर आया
बल्ले बल्ले…
Air Hostess – हेल्लो सर, बी साईलेंट
संता – ओके, एंगलोर आया एंगलोर आया
अल्ले अल्ले…
Joke 2:
एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी ।
किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया –
“अगर आज रात तक पैसे नहीं दिये तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे ।”
पति खामोश रहा…
दूसरे दिन फिर फोन या – अगर आ रात तक पैसे न दिये तो तुम्हारी बीवी के
तुकड़े-तुकड़े करके चील कौवों को खिला देंगे ।
पति खामोश…
तीसरे दिन फिर फोन आया –
अगर आज रात तक पैसे न दिये तो तुम्हारी बीवी तुम्हें सही सलामत लौटा दी जायेगी ।
पति – पैसे बोल साले, डराता किसको है
Joke 3:
यूपी बिहार की लव स्टोरी
लड़का – ए सुनिता, हम कईसे मान ले कि, तुम हमका प्यार करती हो
लड़की – याद करो दुई साल 🗓 पहिले तुम अपनी जिज्जी संग हमारे घर आये थे
और हमरे आंगन के कोने में तुम गुटखा खाये थूके रहे थे
लड़का – हां तो
लड़की – हम आज तक ऊ जगह गोबर से इसलिये नाही लीपे रहे कि,
कहीं तुमरे प्यार की निशानी ना मिट जाये
Joke 4:
अगर मंजिल को पाना है तो हौसला साथ रखना
अगर प्यार को पाना है तो ऐतबार साथ रखना
और हमेशा मुस्कुराना है तो
अपने दांत साफ रखना
Joke 5:
पंडित जी की कथा और बीवी की बातें
दोनों एक समान होती है
साला समझ में तो कुछ नहीं आता,
फिर भी ध्यान लगाकर सुनने का
नाटक करना पड़ता है
You may also like
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
ब्लड प्रेशर: जानें इसके खतरनाक प्रभाव और नियंत्रण के उपाय